बॉलवुड में ‘जहर’, ‘कलयुग’, ‘आवारापन’ जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देने वाले मोहित सूरी का नाम किसी और पहचान की मोहताज नहीं है। डायरेक्शन की फील्ड में मोहित सूरी ने अपनी एक अलग जगह बनाई है। उन्होंने जहां अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सस्पेंसर थ्रिलर फिल्मों के साथ की। वहीं उन्होंने कई रोमांटिक फिल्मों का जैसे ‘आशिकी 2’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का डायरेक्शन भी किया। आपको बता दें कि जल्द ही मोहित अपनी नई फिल्म ‘तेरी याद’ को लेकर तैयार हैं। सूत्रों के हवाले से मोहित सूरी को फिल्म ‘तेरी याद’ की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए देखा गया। माना ये जा रहा है कि मोहित की अगली फिल्म ‘तेरी याद’ होगी। अधिकारिक तौर पर मोहित ने अभी इस फिल्म को लेकर कोई सूचना नहीं दी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोहित सूरी ने बताया था कि वो अपनी बाकी की पूरी जिंदगी रोमांटिक फिल्में बनाते हुए गुजारना चाहते हैं। आगामी फिल्मों के बारे में सूरी ने बताया कि उन्होंने स्क्रिप्ट खत्म कर ली है और वह एक महीने में इसकी घोषणा करेंगे।