नई दिल्ली। सलमान खान (salman khan) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं।इस सलमान ने अपना बर्थ डे अपने भाई सोहेल खान (suhail khan) के घर पर धूमधाम से मनाया गया।सलमान खान ने र्पिता के बेटे आहिल को अपनी गोद में लेकर केक काटा। केक काटते दौरान सलमान के साथ उनका परिवार भी वहं मौजूद था। केक काटने की वीडियो को Salman Khan के डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।