“कटरीना के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे” कहनेवाले राजेंद्र गुढ़ा महिला सुरक्षा पर क्या बोले?
राजस्थान कैबिनेट से बर्खास्त हुए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) अपने एक पुराने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने कहा था कि कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गालों जितनी चिकनी सड़कें बनवाएंगे। दरअसल, नवंबर 2021 में राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने झुंझुनू जिले में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, हेमा मालिनी(Hema Malini) तो बूढ़ी हो गई हैं इसलिए अब मैं कटरीना कैफ के गालों जितनी चिकनी सड़क बनाने का वादा करता हूं। राजेंद्र गुढ़ा हाल फिलहाल में राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साध रहे हैं।