नई दिल्ली। ट्ररेडिशनल लुक में नजर आने वाली सारा अली अब एक बार ऐसे अवतार पर नजर आ रही जिसे देख हर कोई हो गया हैरान उनका यह लुक काफी खूबूसरत दिख रहा था। हर बार की तरह खूबसूरत लग रही सारा का ये बोल्ड लुक काफी सुर्खिया बटोर रहा है।
अभी हाल में सारा ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया जिसमें सारा अली बिल्कुल बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। ब्लैक लेदर पैंट में वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। साथ में लेपर्ड प्रिंट की जैकेट और स्टिलोट बिल्कुल स्टाइलिश लुक दे रहा हैं। सारा के ओपेन हेयर और डार्क लिप्स बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।