sophie choudry : क्या सोफी चौधरी कर रही हैं शादी? दिखाई अपने पिया की झलक
sophie choudry : कभी येलो तो कभी रेड लहंगे में तो कभी मॉडर्न ड्रेस में ठुमके लगाती और अपने पिया को बुलाती नजर आईं सोफी चौधरी। बेहद खूबसूरत अंदाज में सोफी चौधरी (sophie choudry video) ने जीत लिया फैंस का दिल। सोफी चौधरी (sophie choudry song) का नया सॉन्ग 'आज मैं नचना' (aaj main nachna) का एक मिनट का वीडियो उनके इंस्टा अकाउंट (sophie choudry instagram) पर रिलीज हो चुका है। इस वीडियो में लहंगा पहनें, माथे पर मांग टीका सजाए, चूड़ी खनकाती नजर आईं सोफी चौधरी।