Video: ‘आशिक बनाया आपने’ की तनुश्री दत्ता का B-ग्रेड यूट्यूबर के साथ वीडियो वायरल
‘आशिक बनाया आपने’ की एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी के साथ इंटिमेट सीन्स देने के बाद से मानो गायब सी हो गई थीं। एक्ट्रेस 'मीटू मोमेंट' के दौरान उन्होंने नाना पाटेकर पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इंटिमेट सीन्स देने वाली तनुश्री दत्ता का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग एक्ट्रेस का सबसे निचला स्तर बता रहे हैं। इस वीडियो में तनुश्री दत्ता एक यूट्यूबर के साथ नजर आ रही हैं। इस यूट्यूबर को इसके बीग्रेड वीडियोज के लिए ट्रोल किया जाता है। Eshan Masih नाम के इस यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। बैकग्राउंड में आपको 'आपकी कशिश' गाना बजता हुआ सुनाई देगा जो कि तनुश्री का ही गाना है। जैसे ही वीडियो सामने आया लोग उनकी बोल्ड हरकतों पर भड़क गए।