नई दिल्ली। ‘दृश्यम’ (Drishyam) जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले जीतू जोसेफ इस बार शानदार फिल्म बनाने में असफल रहे। जीतू जोसेफ (Jeetu Joseph) द्वारा बनाई गई फिल्म ‘द बॉडी’ (The Body) सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। लेकिन ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। दर्शकों को वैसे इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी जो कि बिल्कुल भी पूरी नहीं हुई। इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) मुख्य भूमिका में नज़र आए। वहीं इन दो बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग ने भी फिल्म को कुछ ज्यादा खास नहीं बनाया।