Stree 2 Sarkata: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल कर रही है। इसके किरदारों को भी लोग पसंद कर रहे हैं। खासकर इस मूवी के खूंखार विलेन सरकटा को। इसी के साथ लोग ये जानना चाहते हैं कि ये रोल किसने किया है और ये एक्टर है कौन?
यह भी पढ़ें: ‘स्त्री-2’ स्टार श्रद्धा कपूर को भी लगता है डर, लेटेस्ट Video में शेयर किया खौफनाक किस्सा
इसका जवाब हम लेकर आए हैं। इस रोल को प्ले किया है एक ऐसे शख्स से ने जिसे अपने इलाके का ‘द ग्रेट खली’ कहा जाता है। ‘स्त्री-2’ के विलेन सरकटा के बारे में और अधिक जानने के लिए देखें ये वीडियो: