2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदायूं

यहां पुलिस ने जनता के लिए पेश की मिसाल

पुलिस ने अवैध रूप से बनी पुलिस चौकी को खुद ही तुड़वा दिया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली की लोग तारीफ कर रहे हैं।

Google source verification

बदायूं। जिले में ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए तमाम विभागों से अतिक्रमण हटवाने के लिए कहा गया है। लोगों को संदेश देने के लिए पुलिस ने इसकी शुरुआत स्वयं से की है। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर सड़क किनारे अवैध रूप से बनी पुलिस चौकी खुद ही तुड़वा दी ताकि आसपास के लोग उनसे प्रेरित होकर अतिक्रमण खुद ही हटा दें। आपको बता दें कि बदायूं में कचहरी चौराहे के पास पुलिस द्वारा काफी समय पहले सड़क किनारे कचहरी पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया था। यहां आसपास के दुकानदारों की भी दुकानें सड़क किनारे बनी हुई हैं। कचहरी चौराहे का सौन्दर्यीकरण नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है जिसका बजट भी पास हो गया है। नगर पालिका ने कचहरी पुलिस चौकी एवं वहां दुकानों को अवैध एवं अतिक्रमण माना है। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण अभियान की तैयारी की जा रही है। ऐसे में लोगों को संदेश देने के लिए पुलिस ने सबसे पहले अवैध रूप से बनी पुलिस चौकी ध्वस्त कराई ताकि बाकी लोग भी इससे प्रेरित होकर अतिक्रमण खुद हटा लें। वर्ना नगर पालिका प्रशासन
इसे अतिक्रमण मानते हुए खुद हटा देगा। पुलिस की इस कार्यप्रणाली की लोग सराहना कर रहे हैं।