‘हवाई जहाज तो कभी उड़ाया नहीं, आदमी उड़ाता हूं…’ इस डॉयलाग पर पुलिसकर्मियों ने बनाई रील, देंखे, वीडियो
उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों पर आज कल रील बनाने का शौक चढ़ गया है। आए दिनों कहीं ना कहीं वर्दी में रील का वीडियो सामने आता ही रहता है। ऐसे ही बदायूं जिले से सिपाहियों का एक रील वीडियो सामने आया है। सिपाही सोविंदर बैश्ला ने वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोविंदर बैश्ला सिविल लाइन थाने में तैनात हैं।