बदायूं। नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अब चुनावी रंजिश निकालने की खबरें आ रही हैं। हारे हुए प्रत्याशी ने वोट न देने का आरोप लगाते हुए समर्थकों संग एक दुकान पर हमला बोल दिया। समर्थकों ने दुकान में जम कर तोड़फोड़ की। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
दरअसल बदायूं जनपद के इस्लामनगर कस्बे के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र लीडर ने इस्लामनगर सीट से अपनी पुत्र वधू भावना को चुनाव मैदान में उतारा था। वीरेंद्र लीजर की पुत्रवधू चुनाव हार गई। इसी सीट से वीरेंद्र लीडर के चचेरे भाई खचांची की पत्नी मधूवाला भी चुनाव मैदान में थीं। चुनाव के दौरान मेडीकल की दुकान चलाने वाले भगवानदास ने खंचाची की पत्नी मधुवाला का साथ दिया। इससे नाराज वरेंद्र लीडर के समर्थकों ने मेडिकल की दुकान में घुस कर भगवानदास और उनके बेटों के साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। मामला पूरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। भगवानदास ने थाना पुलिस से शिकायत की है मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।