Hadoti Mini Goa: आज हाड़ौती क्षेत्र में जमकर बारिश हुई जिसके बाद ‘हाड़ौती का मिनी गोवा’ कहे जाने वाले बरंधा बांध पर डेढ़ इंच की चादर चली। इससे लोगों में खुशी की लहर है। चादर चलते ही यहां लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। बरधा बांध में चादर चलने पर सौन्दर्य देखते ही बनता है। प्रकृति प्रेमियों को ये जगह बहुत लुभाती है।