भंडेड़ा. सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते रानीपुरा के बस स्टैण्ड पर लम्बे समय से लोग कीचड़ व गंदगी से परेशान है। ग्रामीण हरिराम गुर्जर, जुगल शर्मा, मनोज जैन ने बताया कि बस स्टैण्ड के पास विभाग द्वारा सडक़ का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन नालियां नहीं बनाए जाने से घरों व नलकूपों व हैण्डपम्पों का गंदा पानी आकर सडक़ पर आकर जमा हो रहा है, जिससे बस स्टैण्ड पर आने वाले यात्रियों व आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रह है। वहीं कई लोग कीचड़ की गिरकर चोटिल हो चुके है। वहीं गंदगी अधिक होने से मच्छरों का जमावड़ा लग गया है। जिससे बीमारियां फैलने की आशंका है।