एक घंटे तक रोड पर बैठे रहे, तहसीलदार ने की समझाइश
की मांग
हिण्डोली. राजकीय महाविद्यालय हिण्डोली में राज्य सरकार द्वारा कार्यरत व्याख्याता हटा देने से नाराज छात्र छात्राओं ने एक घंटे तक तहसील रोड पर पुराने एनएच 12 पर चक्का जाम किया ।
जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर 12 बजे महाविद्यालय के गेट से अध्यक्ष सोनू मीणा के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं जुलूस के रूप में तहसील रोड चौराहे पर पुराने 12 पर पहुंचे। जहां पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं सडक़ पर मानव श्रृंखला बना कर बैठ गए। इस दौरान काफी देर बाद हिण्डोली पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र मौके पर उपखंड
अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। बाद में तहसीलदार असगर अली मौके पर पहुंचे।जहां पर छात्रों को तहसीलदार को ज्ञापन दिया एवं 20 मार्च तक वापस महाविद्यालय में व्याख्याता लगाने की मांग की। छात्रों ने
बताया कि महाविद्यालय में व्याख्याता नहीं लगे तो वे एनएच 52 पर जाम करेंगे। चक्का जाम के दौरान कस्बे में आने वाली कई बस चालकों के चालक बसों को वापस घुमा कर हाइवे से निकाल कर ले गए।इस दौरान लक्ष्मी सैनी, मनीषा सैनी, नरेश कुमार, घनश्याम मीणा, रवी चांवरिया, पंकज चांवरिया आदि मौजूद रहे।