बड़ानयागांव. चतरगंज पंचायत के बरवास गांव के बाशिंदों की प्यास अब बुझेगी। ग्राम पंचायत की ओर से गांव में पाइप लाइन डालकर नल लगवाए गए है। इनमें पंचायत की ओर से जलापूर्ति भी शुरू कर दी गई है। नलों में जलापूर्ति होने से ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात मिलने लगी है। बरवास गांव के बाशिंदे एक दशक से ज्यादा समय से गंभीर पेयजल संकट एवं फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या से जूझ रहे थे।