नैनवां. एनएच 148 डी पर टोपा गांव के पास दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। एक ट्रक सडक़ के बीच पलट जाने से हाइवे पर जाम लग गया। वाहनों की लम्बी-लम्बी कतार लग जाने से लोग परेशान होते रहे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने के्रन से ट्रक को हटाने का प्रयास कर रही। पलटे ट्रक के चालक व क्लीनर घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया।
इंदौर से दिल्ली जा रहा युवक शौचालय में हुआ अचेत
इंद्रगढ़ . इंदौर से दिल्ली जा रहा युवक इंद्रगढ़ सार्वजनिक शौचालय में अचेत हो गया। लोगों की सूचना पर इन्द्रगढ़ थाने के एएसआई शंकर लाल मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे। युवक को अचेत अवस्था में इंद्रगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर पहुंचे।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सवाई माधोपुर रेफर किया। युवक को सवाई माधोपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार मृतक युवक अरुण पुत्र प्रदीप पटवा (27) निवासी इंदौर अपने दोस्त के साथ कार से दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान इंद्रगढ़ नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए रुके तो अरुण सार्वजनिक शौचालय में ही अचेत हो गया।