2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

No video available

Video : मिनी सचिवालय का निर्माणाधीन पोर्च ढहा, दो श्रमिक घायल

कस्बे के उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय भवन का पोर्च आरसीसी के कार्य के दौरान शुक्रवार सुबह ढह गया। इस हादसे में दो श्रमिक घायल हो गए।

Google source verification

हिण्डोली. कस्बे के उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय भवन का पोर्च आरसीसी के कार्य के दौरान शुक्रवार सुबह ढह गया। इस हादसे में दो श्रमिक घायल हो गए। निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार यहां आरसीसी कार्य के लिए सीमेंट भरकर आया टिपर सपोर्ट के लिए लगा रखे लोहे के पाइपों से टकरा गया। इससे पाइप हिलने से निर्माणाधीन पोर्च का भाग ढह गया। वहां काम कर रहे तीन जने घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 करोड़ रुपए की लागत से उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां सभी विभाग एक परिसर में होंगे। यहां शुक्रवार को सुबह 33 गुणा 20 फीट के मुख्य पोर्च वाले भाग में आरसीसी का कार्य चल रहा था। कार्य के लिए सीमेंट-गिट्टी लेकर आए एक टिपर के पीछे का भाग आरसीसी के सपोर्ट के लगी बल्लियों से टकरा गया।
इससे आरसीसी के सहारे के लिए लगे लोहे के पाइप गिर गए और पोर्च का निर्माणाधीन भाग भरभरा कर नीचे गिर गया। इससे वहां काम कर रहे आधा दर्जन श्रमिक चपेट में आ गया। दो पुरुष और एक महिला श्रमिक को ज्यादा चोट लगी। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें कोटा भेज दिया गया। पोर्च गिरने की सूचना पर वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

एडीएम-एएसपी पहुंचे
हादसे की जानकारी पर मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश मुडइया, पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा, तहसीलदार कमलेश कुमार पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन कार्य को देखा। जेसीबी बुलाकर मौके से मलबे को एक तरफ करवाया। उन्होने संवेदक व निर्माण विभाग के अधिकारों से बातचीत की।

हो सकती थी जनहानि
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि आरसीसी का कार्य लगभग पूरा हो चुका था। अंतिम टिपर माल भरकर आया था। उस दौरान कई श्रमिक साइट पर हट चुके थे। वहां पर दो-तीन श्रमिक ही कार्यरत थे। ऐसे में पोर्च ढहने से श्रमिक भी वहीं गिर गए।

मिनी सचिवालय के मुख्य गेट पर के ऊपर पोर्च का निर्माण कार्य चल रहा था। नीचे लोहे के जैक लगे हुए थे। गिट्टी सीमेंट भर कर आया टिपर जैक से टच हो गया। जिससे कुछ जैक गिर गए। सपोर्ट नहीं रहने के कारण पोर्च का ताजा बनाया हिस्सा गिर गया। इससे दो जनों के चोटे आई है, उन्हें कोटा अस्पताल में दिखवाया, जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जितेंद्र कुमार, कार्यवाहक सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हिण्डोली