नैनवां. उपखण्ड के दुगारी में पानी की समस्या को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने नैनवां-बांसी वाया बूंदी मार्ग पर दुगारी रेगर कॉलोनी के पास जाम लगा दिया।
दुगारी ग्राम पंचायत में पानी की किल्लत को लेकर रेगर दुगारी नैनवा रोड पर सुबह जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने से नलो मे पानी नही आ रहा है जलदाय विभाग द्वारा किसी प्रकार की सुनवाई नही की जा रही हैं जिससे रेगर बस्ती मे पानी नही मिल रहा।
जाम लगने के बाद नैनवां थानाधिकारी महेन्द्र यादव जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।जलदाय विभाग के जेईएन रामखिलाडी मीना भी पहुंचे।समाज सेवी मु ग्रामीणों से समझाइश की टूटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू करा देने व प्रतिदिन जलापूर्ति करने के आश्वासन के बाद जाम हटाया।