बुरहानपुर. इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शहर में दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 30 हजार की रिश्वत के साथ सीएससी जिला प्रबंधक अंकित वर्मा, एजेंट अशफाक सहित ट्राइबल विभाग के बाबू जयंत चौधरी को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
लोकयुक्त अधिकारी प्रवीण बघेल ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर जिला प्रबंधक अंकित वर्मा द्वारा आधार सेंटर की दो आइडी शुरू करने के लिए फरियादी जिया उल हक अंसारी से एक लाख 20 हजार रुपयों की मांग की गर्ई थी। 30 हजार की पहली राशि एजेंट अशफाक अहमद के रूप में ली गई। एजेंट ने रुपए लिए फिर जिला प्रबंधक के पास पहुंचाई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में की गई। 2 लाख रुपए देने के नाम पर सहायक गे्रड तीन कर्मचारी बाबू जयंत चौधरी फरियादी से 15´ हजार रुपए की मांग रहा था। 5 हजार रुपए लेेते हुए पकडा गया। इस कार्रवाई के बाद शहर में शासकीय अफसर, कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।