6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

बुरहानपुर-शाहपुर राजमार्ग केंद्रीय मंत्री के निर्देशानुसार होगा निर्माण

पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश बुरहानपुर. 17 माह पूर्व खरगोन में आयोजित संभागीय बैठक में पूर्व मंत्री व विधायक अर्चना चिटनीस ने लिखित मांग पत्र देकर बुरहानपुर शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के हस्तांतरण और शाहपुर में भी भाराराप्र से एक बार सडक़ का नवीनीकरण कराने वाली बात रखी थी। जिसके बाद […]

Google source verification

पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश

बुरहानपुर. 17 माह पूर्व खरगोन में आयोजित संभागीय बैठक में पूर्व मंत्री व विधायक अर्चना चिटनीस ने लिखित मांग पत्र देकर बुरहानपुर शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के हस्तांतरण और शाहपुर में भी भाराराप्र से एक बार सडक़ का नवीनीकरण कराने वाली बात रखी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश की योजना बनाई गई थी।
इसी संबंध में चिटनीस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्राचार कर मुलाकात की। जिस पर केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वीकृति को पूर्ण रूप से परिपालन ना किए जाने पर शनिवार को अधिकारियों को चिटनीस ने निर्देश दिए हैं कि झिरी से शाहपुर तक जैसा केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने आदेशित किया था उसे वैसा ही निर्मित कराया जाना चाहिए।
इंदौर.ईच्छापुर फोरलेन मार्ग द्वारा बुरहानपुर शहर को बायपास करने के कारण बुरहानपुर के निवासियों को फोरलेन मार्ग तक पहुंचने के लिए फास्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी के रूप में इस हाइवे के पुराने अलायमेंट पर ग्राम झिरी से शाहपुर तक पूर्व से बने हुए सडक़ को पूरी तरह से पुनर्निर्माण करते हुए संचालन व संधारण करने के लिए राज्य सरकार की निर्माण एजेंसी को सौंपने के संबंध में मेरे आग्रह पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।