बुरहानपुर. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्र के मंच पर कांग्रेसी नेताओं में आक्रोश देखने को मिला। भाषण के लिए नहीं बुलाए जाने से नाराज अल्पसंख्यक नेता फरीद काजी ने हंगामा शुरू कर दिया। जिला अध्यक्ष रिंकु टांक व पर्यवेक्षक और नेताओं पर नाराजगी जताई। ऐसे में हंगामे के बीच ही नेताओं ने मंच छोड़ दिया तो यात्रा की सभा कुछ देर में ही खत्म हो गई।
दरअसल भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस प्रदेशभर में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है।मंगलवार को कांग्रेस की यात्रा खरगोन, भीकनगांव से होते हुए रात 8 बजे बुरहानपुर पहुंची। ट्रांसपोर्ट नगर से वाहन रैली के रूप में यात्रा शनवारा से इकबाल चौक पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हुई। लेकिन यह सभा भी गुटबाजी झलका रही थी। इसके बाद पूरा मामला विरोध में निकल गया।