6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

कोतवाली, ट्रैफिक पुलिस के साथ सीएसपी ने बाजार क्षेत्र में की पैदल गश्त

अतिक्रमण को किया चिन्हित बुरहानपुर. पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।शुक्रवार शाम को पुलिस ने जय स्तंभ, मंडी चौक, सुभाष चौक,गांधी चौक, फूल चौक के साथ कमल तिराहा, शिवकुमार प्रतिमा तक अतिक्रमण हटाया। नो पार्किंग में लगे वाहनों को भी जब्त करने की […]

Google source verification

अतिक्रमण को किया चिन्हित

बुरहानपुर. पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।शुक्रवार शाम को पुलिस ने जय स्तंभ, मंडी चौक, सुभाष चौक,गांधी चौक, फूल चौक के साथ कमल तिराहा, शिवकुमार प्रतिमा तक अतिक्रमण हटाया। नो पार्किंग में लगे वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई हुई।
पुलिस ने बिना कागज के दौड़ रहे ऑटो को जब्त करने के साथ 15 ऑटो चालकों से ऑटो के दस्तावेज कंप्लीट न होने से 50 हजार का समन शुल्क वसूला गया। 6 ऑटो को थाने पर खड़ा किया गया। बाजार भ्रमण के साथ शांति व्यवस्था के उद्देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने कोतवाली एवं ट्रैफिक पुलिस बल के साथ बाजार में गश्त की। दुकानदारों के साथ मुख्य चौराहों पर लोगों से जनसंवाद भी किया। इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली सीताराम सोलंकी, ट्रैफिक सूबेदार नागेंद्र सिंह ने फुट पेट्रोलिंग एवं सार्वजनिक स्थान पर साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर संबंधी अपराध एवं डिजिटल अरेस्ट के संबंध में जागरूक किया।