6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

फिल्मी स्टाइल में शराब का नष्टीकरण

न्यायालय के आदेश पर 10 प्रकरण में 1047 अंग्रेजी, देशी शराब की पेटियों पर चलाया रोलर बुरहानपुर. आबकारी, पुलिस विभाग ने बुधवार को अवैध शराब के 10 प्रकरणों में जब्त की गई 1047 अंग्रेजी, देशी शराब एवं बीयर पेेटियों को जिला न्यायालय के आदेश पर नष्टीकरण करने की कार्रवाई की। निगम के बोहरड़ा स्थित ट्रेचिंग […]

Google source verification

न्यायालय के आदेश पर 10 प्रकरण में 1047 अंग्रेजी, देशी शराब की पेटियों पर चलाया रोलर

बुरहानपुर. आबकारी, पुलिस विभाग ने बुधवार को अवैध शराब के 10 प्रकरणों में जब्त की गई 1047 अंग्रेजी, देशी शराब एवं बीयर पेेटियों को जिला न्यायालय के आदेश पर नष्टीकरण करने की कार्रवाई की। निगम के बोहरड़ा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर वीडियोग्राफी एवं अफसरों की मौजूदगी में रोलर मशीन चलाकर शराब नष्ट की। जिसकी बाजार मूल्य 95 लाख बताया जा रहा है।
एएसपी अंतरङ्क्षसह कनेश, आबकारी अधिकारी पार्थ सारथी शर्मा ने बताया कि 2015 से 2024 तक पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं जब्ती के प्रकरण में जब्त शराब का नष्टीकरण किया गया है। 920 पेटी अंग्रेजी शराब, 62 पेटी बीयर और 88 पेटी देशी मदिरा शराब शामिल है।कुल 1047 पेटियों में 9 हजार 640 लीटर शराब को नष्टीकरण एक साथ किया गया। जिसका बाजार मूल्य 94 से 95 लाख रुपए है। दोनों ही विभागों के 10 प्रकरणों का न्यायालय से आदेश पारित हेाने के बाद कोई भी प्रकरण विचाराधीन नहीं है, इसलिए नियमानुसार जब्त शराब को नष्ट किया गया है।
शाहपुर थाने की 700 पेटी अंग्रेजी शराब
नष्टीकरण में सबसे अधिक 700 अंग्रेजी शराब की पेटियां शाहपुर थाने के एक प्रकरण की शामिल थी। खकनार थाने के एक प्रकरण की भी जब्ती हुई। आबकारी की तरफ से एक हजार लीटर देशी सहित अन्य शराब को नष्टीकरण में शामिल किया गया।सबसे मंहगी 1100 रुपए तक के ब्रांड की शराब भी शामिल थी। इतनी मात्रा में लाखो रुपए की शराब देखकर आबकारी एवं पुलिस जवान भी दंग रह गए। नष्टीकरण के बाद जमीन में ही जेसीबी से गड्ढा कर उतार दिया गया। इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंत कुमार भीटे, थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा, निंबोला टीआई राहुल कामले मौजूद थे।