6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

No video available

बसों में नहीं मिला पैनिक बटन, बाइक की जब्त

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई बुरहानपुर. ट्रैफिक पुलिस ने पुष्पक बस स्टैंड, मंडी बाजार क्षेत्र में कार्रवाई की। बसों में पैनिक बटन, इमरजेंसी गेट, खिड़कियां नहीं खुलने पर जुर्माना लगाकर सुधार के निर्देश दिए। बाजार की सडक़ों पर नो पार्किंग झोन में खड़ी बाइक को नगर निगम अमले की मदद से जब्त करने की कार्रवाई की […]

Google source verification

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

बुरहानपुर. ट्रैफिक पुलिस ने पुष्पक बस स्टैंड, मंडी बाजार क्षेत्र में कार्रवाई की। बसों में पैनिक बटन, इमरजेंसी गेट, खिड़कियां नहीं खुलने पर जुर्माना लगाकर सुधार के निर्देश दिए। बाजार की सडक़ों पर नो पार्किंग झोन में खड़ी बाइक को नगर निगम अमले की मदद से जब्त करने की कार्रवाई की गई।

सूबेदार नागेंद्र ङ्क्षसह ठाकुर ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है। शहर के मुख्य चौराहे जय स्तंभ, मंडी चौक, सुभाष चौक,गांधी चौक,फूल चौक से कमल तिराहा और बस स्टेशन सहित शनवारा रोड पर कार्रवाई की गई। सडक़ पर दुकानों के सामने बेतरतीब लग एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। दुकानदारों को सडक़ों पर सामान रखकर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई। पुष्पक बस स्टैंडपर अंचलों के रूट पर चलने वाली बसों के कागज, परमिट, फिटनेस सहित बीमा चेक किया गया। कुछ बसों में पैनिक बटन, इमरजेंसी गेट नहीं खुलने पर चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया है। इस कार्रवाई में एएसआइ संदीप कैथवास, प्रधान आरक्षक नारायण पाटिल सहित निगम अमला मौजूद था।