शहर में रात्रि गश्त मजबूत करने के साथ अपराधों पर नियंत्रिण के लिए पुलिस अफसर रात के समय थानों का औचक निरीक्षण कर रहे है।शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, डीएसपी प्रीतम सिंह ने पुलिस थानों का निरीक्षण करने के साथ बाजार की सडक़ों पर भ्रमण कर आधी रात को सडक़ों पर घूम रहे लोगों को रोकने के साथ कारण पूछा।
पुलिस द्वारा माइक्रो बीट प्रणाली को मजबूत करने के साथ थाना परिसर,अभिलेखों के संधारण, लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जा रही है। थाना प्रभारियों को प्रभावी पुलिसिंग करते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने और जिन क्षेत्रों में चोरी की वारदातें हो रही है, उन्हे चिन्हित करने के निर्देश दिए। पुलिस अफसरों द्वारा रात्री में ग्राउंड पुलिसिंग देखने के लिए निरीक्षण किया गया। लंबित अपराधों की समीक्षा कर निराकरण,थाना एचसीएम एवं मुंशी के रजिस्टर्स देखकर उन्हे अपडेट रखने के साथ डिजिटल समंस,वारंट निष्पादन समंस और वारंट की डिजिटल प्रक्रिया भी देखी गई।
हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सख्ती
चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हर थाना क्षेत्र में हॉट स्पॉट चिन्हित कर सख्ती की जा रही है। रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध लोगों की चेकिंग करते हुए गुंडा एवं निगरानी बदमाशों पर विशेष नजर रखते हुए थाना परिसर एवं हवालात मालखाना को चेक किया गया। बिना कारण के किसी भी व्यक्ति को थाने पर नहीं बैठाने की हिदायत दी।