24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान बंद मिली स्मार्ट क्लास, लैब

- वार्डन को नोटिस

Google source verification


बुरहानपुर. शासकीय स्कूल, छात्रावासों का कलेक्टर भव्या मित्तल ने शिक्षा विभाग अफसरों के साथ पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय सहित तीन छात्रावासों में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। स्कूल में स्मार्ट क्लास, लैब बंद मिलने पर नाराजगी जाहिर की। बालक आवासीय छात्रावास में वार्डन अनुपस्थित मिलने के साथ अव्यवस्था मिलने पर शोकाज नोटिस जारी किया। उत्कृष्ट विद्यालय के नवीन छात्रावासों को एक सप्ताह के अंदर शुरू करने के निर्देश दिए।
दोपहर 12:30 बजे कलेक्टर सबसे पहले सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची।गणित, विज्ञान की कक्षाओं में पहुंचकर हो रही पढ़ाई का जायजा लिया। प्राचार्य परवीन हुसैन से स्मार्ट क्लास दिखाने के लिए कहा तो स्मार्ट क्लास शुरू नहीं होने की बात कही। विज्ञान की लैब एवं कक्षा एक ही कक्ष में देखकर नाराजगी जाहिर कर लैब को अलग कक्ष में अच्छी तरह से तैयार करने के लिए कहा। न्यूज पेपर स्टैंड पर पेपर नहीं लगे मिलने पर प्रतिदिन विद्यार्थियों को पढऩे के लिए पेपर लगाने की बात कही। स्कूल के 4 कक्षों के अंदर चौकीदार ठहरे होने पर उन्हे दूसरे कक्षों में शिफ्ट करने के लिए कहा।
वार्डन को नोटिस, मिली खामियां
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास ही स्थित नवीन बालक आवासीय छात्रावास में कलेक्टर को अव्यवस्था मिली। यहां पर वार्डन अनुपस्थित होने के साथ गंदगी एवं अग्निशामक यंत्र भी एक्सपायरी मिला। बच्चों से चर्चा करने के बाद कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर कर वार्डन सुनिता सूर्यवंशी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त स्थान पर सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास खोलकर फर्निचर, गद्दें सहित अन्य सुविधाओं के लिए शासन से राशि की डिमांड भेजने की बात कही। इस दौरान डीइओ संतोष सिंह सोलंकी, सहायक संचालक रवींद्र महाजन, बीआरसी दुबे मौजूद थे।