पार्षद बोले- अब तक किसी तरह की जांच नहीं हुई
नेपानगर. नगर पालिका सीएमओ शैलेंद्र चौहान के खिलाफ 15 मई को एसडीएम को शिकायत करने के बाद नेपानगर नगर पालिका के पार्षद सीधे कलेक्टर से मिलने बुरहानपुर पहुंच गए। उन्होंने लिखित शिकायत कर कलेक्टर से जांच की मांग की। साथ ही सीएमओ चौहान पर कईं आरोप भी लगाए। जवाब में सीएमओ ने कहा मैं हर एक पार्षद को जवाब देने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा सारे आरोप निराधार हैं।
दरअसल 1 मई को भी कुछ पार्षदों ने नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला को सीएमओ की शिकायत की थी। तब एसडीएम ने इसकी जांच परियोजना अधिकारी डूडा को सौंपीए लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकलने पर पार्षद शुक्रवार को एकत्रित होकर कलेक्टर हर्ष सिंह से मिलने पहुंचे और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। उन्हें ज्ञापन सौंपा और आरोप लगाए कि सीएमओ मनमानी कर रहे हैं। चालू काम रूकवा देते हैं। वार्डां में विकास के काम ठप्प पड़े हैं।