कथा
बुरहानपुर. बहादुरपुर मे श्री सकलपंच काछि माली कुशवाहा समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिव महापुराण एवं शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इस अवसर पर शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास पंडित डॉ. योगेश चतुर्वेदी ज्योतिषाचार्य ने कहा कि मनुष्य के जीवन में मां महात्मा और परमात्मा इन तीनों का बहुत बड़ा महत्व है। मनुष्य की जिंदगी में इनसे बढकऱ कोई नहीं है। मां बचपन को सवार देती है। महात्मा जवानी को सुधार देते हैं और परमात्मा बुढ़ापे को सुधार देते हैं एवं वे लोग बड़े सौभाग्यशाली होती है जिन्हें बचपन में मां का प्यार मिलता है। क्योंकि प्रथम गुरु भी मां होती है। हम लोग ब्रह्माजी विष्णु जी महेशजी की पूजा करते हैं, लेकिन मां ही वह तत्व है जिसमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों समाय हुए हैं। मां संतान का पालन करती है, इसलिए विष्णु भी है मां अच्छे संस्कार देकर संतान का उद्धार करती है। इसलिए वह शिव भी है इसलिए मैं सभी से कहना चाहूंगा मां से बढकऱ कोई मंदिर नहीं है इसलिए माता.पिता की सेवा हमें करना चाहिए
कथा के माध्यम से व्यासपीठ से पंडित योगेश गुरु ने भक्तों को कहा हम सभी सौभाग्यशाली है जो इस भव्य आयोजन के साक्षी बने हैं। श्री सकलपंच काछि माली कुशवाहा समाज ट्रस्ट के सभी समिति के सदस्यों को बहुत.बहुत साधुवाद दिया एवं विशेष रूप से दिनेश महाजन, मुकेश महाजन एवं राधेश्याम महाजन को एवं समिति के समस्त सदस्यों को। कहा कि आप यह जो कार्य कर रहे हैं युवाओं के लिए प्रेरणा है, निरंतर आपको इस तरीके कार्य करना चाहिए जिस धर्म की भावना बढ़ेगी।