मारुति ने अपनी लोकप्रिय क्रॉस—ओवर एसयूवी S-Cross के अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार चार वेरिएंट्स के साथ उतारा है। कीमत की बात करें तो एस—क्रॉस के पहले वेरिएंट Sigma की कीमत 8.49 लाख रुपए है।इसके अलावा Delta की कीमत 9.39 लाख रुपए, Zeta की कीमत 9.98 लाख रुपए और Alpha की कीमत 11.29 लाख रुपए निर्धारित की गई है।