केंद्रीय मंत्री और सांसद चंदौली डॉ महेंद्र पांडेय शुक्रवार को विकास तीर्थ दौरा अभियान के तहत जिले भर की विकास परक योजनाओं का तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सैयदराजा के बरठीं कमरऔर में बन रहे मेडिकल कालेज, चंदौली जिला मुख्यालय पर बने आरओबी और मटकुट्टा गेट पर बने आरओबी का निरिक्षण किया। मिडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सपा राष्ट्रिय महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा बीजेपी को असुर की संज्ञा देने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी का प्रभाव विपक्षी दलों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
हज हाउस और कब्रिस्तान की दीवार बनाने वाली पार्टी पुराणों का रचना करने वाले नैमिषारण्य स्थल पर अपना प्रशिक्षण शिविर करने को मजबूर हो गयी है। भाजपा दैवीय शक्ति वाली पार्टी है, सपा के आसुरी प्रवृत्ति का समूल नाश कर देगी भाजपा।