डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी द्वारा ट्रेन के एसी बोगी में यात्रा कर रहे यात्रीयों को शिकार बनाने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और चोरी की दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी बिहार के बक्सर जिले का निवासी है और चलती ट्रेनों में यात्रियों के ज्वेलरी और महंगे सामान चोरी करके रास्ते में उतर जाता था। इसके ऊपर लगभग एक दर्जन आपराधिक विभिन्न जीआरपी थाने में दर्ज है।