चंदौली. यूपी के चंदौली जिले में दोनों हाथों में पिस्टल लेकर डीजे पर डांस करते हुए फायरिंग करने वाला युवक आखिरकार पकड़ा गया। फेसबुक पर वीडियो वायरल होने के बाद इसी वीडियो को यूपी पुलिस को टि्वट कर कार्रवाई के लिये किसी ने लिखा था। ऊपर से दबाव पड़ने पर नौ दिन बाद जाकर पुलिस ने आरोपी युवक मुगलसराय कोतवाली अन्तर्गत कैलाशपुरी निवासी ऐश्वर्य जायसवाल उर्फ यश जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। यश ने अपने रेलकर्मी दोस्त अजय सिंह की पिस्टल भी लेकर फायरिंग की थी। यश के साथ ही अजय सिंह उर्फ बबलू पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि मामला 13 अक्टूबर की रात जीटी रोड पर एक लॉन में आयोजित यश के दोस्त रवि जायसवाल की बर्थडे पार्टी का है।
by MAHENDRA PRAJAPATI