9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चेन्नई

शांति और अहिंसा का संदेश देने के लिए दौड़े हजारों,….. देखें ​वीडियो

जीतो अहिंसा मैराथन : डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया, भारत समेत दुनिया भर में 65 स्थानों पर किया गया आयोजन चेन्नई में 5000 से अधिक धावक इस दौड़ का हिस्सा बने और शांति और अहिंसा का संदेश दिया।

Google source verification

चेन्नई. शांति और अहिंसा फैलाने के लिए जीतो अहिंसा मैराथन दौड़ में डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसका आयोजन रविवार को भारत समेत दुनिया भर में 65 स्थानों पर किया गया। चेन्नई में इसका आयोजन ओल्कोट मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल बेसेंट नगर में किया गया था। 5000 से अधिक धावक इस ऐतिहासिक दौड़ का हिस्सा बने और शांति और अहिंसा का संदेश दिया।

अहिंसा रन देश के 65 शहरों में 3 किमी, 5 किमी और 10 किमी की तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया। साथ ही दुनिया भर में दस स्थानों पर इसका आयोजन किया गया। इसने एक शांति दौड़ के लिए प्रतिज्ञाओं की सबसे बड़ी संख्या के लिए विश्व रिकॉर्ड की गेस बुक में प्रवेश किया।

 

 

शांति और अहिंसा का संदेश देने के लिए दौड़े हजारों

 

दौड़ को मंत्री मनो तंगराज एवं आईपीएस महेश अग्रवाल एवं राजस्थान सरकार के मंत्री प्रमोद भाया जैन एवं स्वर्ण पदक विजेता पावर लिफ्टर आरती अरुण ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रास्ते में दर्शकों, स्वयंसेवकों और साथी धावकों की भीड़ ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि मंत्री मनो तंगराज ने सम्मानित किया।

 

शांति और अहिंसा का संदेश देने के लिए दौड़े हजारों

 

चेन्नई जीतो अहिंसा रन का आयोजन जीतो महिला विंग चेन्नई द्वारा किया गया था। शिवानी जैन (अध्यक्ष), सपना बेताला (चीफ सेक्रेटरी), रमेश दुगड़ जीतो चेन्नई चैप्टर के अध्यक्ष, नेहाल शाह चीफ सेक्रेटरी, नरेश जैन (महिला विंग संयोजक), सुरभि डागा (संयोजक परियोजना), नीतू कोचर और अंकिता दोशी (परियोजना की सह-संयोजक), सोनाली जैन (परियोजना प्रमुख) और समिति के सदस्य हीना जैन और बृंदा शाह का सहयोग रहा। अभय श्रीश्रीमाल (एपेक्स प्रेसिडेंट) और प्रकाश सेठिया (टीएनएपीटीएस जोन चेयरमैन) ने चेन्नई अहिंसा रन ने आयोजन में सहयोग दिया।