27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

बिजावर में हुआ 1000 होनहार छात्र-छात्राओं का सम्मान

डीआइजी, कलक्टर और एसपी ने बच्चों को दिया कॅरियर मार्गदर्शन

Google source verification


छतरपुर. शनिवार को बिजावर के जानकी निवास मंदिर परिसर में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला बबलू द्वारा विधानसभा क्षेत्र ऐसे 1000 विद्यार्थियों को मंचीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर अपने माता-पिता, शिक्षकों और विधानसभा का नाम रोशन किया है। आयोजन में बतौर अतिथि शामिल हुए छतरपुर रेंज के डीआइजी ललित शाक्यवार, कलक्टर संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ-साथ अपने उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को करियर मार्गदर्शन भी दिया। वहीं बच्चों ने उपस्थित अधिकारियों से अपनी जिज्ञासा भरे सवाल किए जिनका अधिकारियों ने सरल भाषा में उत्तर दिया।
विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने अपने उद्बोधन में समस्त अतिथियों, बच्चों, अभिभावकों, स्थानीय अधिकारियों, शिक्षकों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे लिए गौरव का क्षण है जिसमें हम 34 स्कूलों के 857 बच्चों सहित कुल 1000 होनहार बच्चों को सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब बिजावर को कोई नहीं जानता था, इसके बाद बिजावर की पहचान भगवान भोलेनाथ के जटाशंकर धाम से होने लगी लेकिन अब ऐसा समय आ गया है जब बिजावर की पहचान यहां के होनहार बच्चों से होने लगी है, जो कि निश्चित तौर पर समस्त विधानसभा वासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष बिजावर के एक गुप्ता परिवार के बच्चे ने प्रदेश में टॉप कर बिजावर का नाम रोशन किया था और इस वर्ष भी बिजावर विधानसभा के हजारों छात्रों ने 75 फीसदी से अधिक अंक अर्जित कर पुन: विधानसभा को गौरवान्वित किया है। मंचीय कार्यक्रम और अतिथियों के उद्बोधन के बीच ही विधानसभा क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को स्कूल बैग तथा शील्ड देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ला, एसडीएम राकेश शुक्ला, तहसीलदार, जनपद सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, बीईओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी, पुलिस सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के साथ ही विधायक ने बिजावर में चल रहे मेले में बच्चों के लिए झूले मुफ्त करवाए थे जिनका कार्यक्रम के बाद बच्चों ने आनंद लिया।