छतरपुर. देश-विदेश में आस्था का केन्द्र बन चुके सिद्धपीठ बागेश्वर धाम में आगामी 1 जुलाई से गुरूपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। 3 जुलाई को गुरूपूर्णिमा है। यहां श्री हनुमत एवं नवचण्डी यज्ञ भी आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गुरूपूर्णिमा महोत्सव के 5 दिवसीय आयोजन के तहत एक और दो जुलाई को शरणागति का कार्यक्रम होगा। जो भक्त बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की दीक्षा लेने के इच्छुक होंगे उन्हें दीक्षा दिलाई जाएगी। एक जुलाई को भजन संध्या और दो जुलाई को कवि सम्मलेन का कार्यक्रम रखा गया है। 3 जुलाई को गुरूपूर्णिमा है इसलिए महाराजश्री का पूजन एवं उनके दर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। इस दिन भी शाम को भजन संध्या होगी। 4 जुलाई को महाराजश्री का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा। 5 जुलाई को गुरू दीक्षा एवं दर्शन का कार्यक्रम होगा। ज्ञात हो कि इस महोत्सव के साथ ही श्री हनुमत एवं नवचण्डी यज्ञ भी आयोजित किया गया है ताकि पूरा माहौल धर्ममय बना रहे।
गुजरात से आ रहे हैं प्रख्यात भजन गायक
बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में हर रोज सायंकालीन बेला में भजन संध्या आयोजित की जा रही हैं। इस भजन संध्या के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने गुजरात के प्रसिद्ध भजन गायक कीर्तिदान गढ़वी एवं गीता रबारी आ रही हैं। वहीं जाने-माने भजन गायक खनिजदेव चौहान भी अपनी सुरीली आवाज का जलवा बिखरेंगे।