convocation ceremony: छतरपुर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (MCBU) का चौथा दीक्षांत समारोह भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने समारोह की अध्यक्षता की, जबकि उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति, प्राध्यापकगण, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान की गईं
इस दीक्षांत समारोह में 38 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए, जो अपने-अपने विषयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। इसके अलावा, 173 छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधियां दी गईं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इन छात्रों ने कठिन परिश्रम और लगन से अपनी शिक्षा पूर्ण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को मानद डॉक्टरेट उपाधि
समारोह में भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को विश्वविद्यालय की ओर से मानद डॉक्टरेट की उपाधि (Doctor of Letters – D.Litt) प्रदान की गई। यह सम्मान उन्हें उनके असाधारण योगदान, राष्ट्रसेवा, रक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय नेतृत्व और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया।