छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए आयोजित सीएलसी द्वितीय चरण के अंतर्गत शनिवार को दस्तावेज सत्यापन की आखिरी तिथि समाप्त हो गई। हालांकि अंतिम दिन काफी कम संख्या में दस्तावेज सत्यापन कराने विद्यार्थी शासकीय कॉलेजों में पहुंचे। 27 एवं 28 अगस्त को प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को मनपसंद कॉलेज में पहुंचकर कॉलेज लेवल काउंसलिंग के लिए समस्त दस्तावेज के साथ आवेदन करना होगा। इसके बाद 29 अगस्त को कॉलेजों में प्रवेश सूची जारी की जाएगी। 29 से 31 अगस्त तक अन्य प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी।