छिंदवाड़ा / आमतौर पर पुलिस अपने सख्त मिजाज के लिए जानी जाती है, लेकिन मंगलवार को उसका मानवीय चेहरा उभरकर सामने आया। दरअसल मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर सेल की मदद से गुम हुए 84 मोबाइल खोजने के बाद उनके हकदार को सौंप रही थी। इसी दौरान एक दिव्यांग हकदार अपना मोबाइल भी लेने के लिए यहां तक पहुंचा, लेकिन लाचार होने की वजह से अंदर नहीं जा पाया। एक पुलिसकर्मी उसे गोद में उठाकर अधिकारियों तक लाया। यहां एसपी मनोज कुमार राय ने खुद अपने हाथों से गुम हुआ मोबाइल उस दिव्यांग को सौंपा। इस दौरान उस दिव्यांग की मुस्कान देखकर सभी के चेहरे खिल उठे।