छिंदवाड़ा. मधुबन कालोनी स्थित शक्तिपीठ में पूजा स्थल पर विशेष पूजन किया गयाछिंदवाड़ा. गायत्री परिवार ने रविवार को छिंदवाड़ा में चालीस दिन से चल रहे विशेष जप अनुष्ठान का समापन किया। आखिरी दिन मधुबन कालोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में विशेष आयोजन किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा मिले निर्देशों के आधार पर सुबह आठ बजे से यहां विशेष हवन किया गया। इससे पहले साधकों ने विशेष जप कर अनुष्ठान में अपनी भागीदारी को पूर्णता दी। यज्ञाचार्यों में इस अनुष्ठान के बारे में सभी को विस्तार से बताया। इस मौके पर संपन्न हुए यज्ञ में परिजनों ने उपस्थित दी। आयोजन से जुड़े परिजनों ने बताया कि वंदनीय माताजी की जन्मशताब्दी के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में संक्रमण काल में तपउर्जा, संचय, आतंकवाद, आसुरी शक्ति निरस्तीकरण, नवसृजन की गतिविधियों को शक्ति और संरक्षण के लिए विशेष जप परे विश्व के गायत्री परिजनों ने शुरू किया था। यज्ञ में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ गायत्री परिजनों ने अपनी आहुतियां समर्पित की। लगभग तीन घंटे चले कार्यक्रम में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के परिजन उपस्थित हुए।बाद में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।