पांढुर्ना. मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर उत्कृष्ठ विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कलेक्टर अजय देव शर्मा, रिटर्निंग अधिकारी आर आर पाण्डेय, एसडीओपी राकेश पन्द्रो, तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, सीईओ ललित चौधरी, सीएमओ नितिन बिजबे सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
छात्र छात्राएं हाथों पर तख्तियां लेकर सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे लगाते चल रहे थे। एमपीएल मैदान से रैली मुख्य मार्ग सेहोते हुए तीन शेर चौक पहुंची। यहां कलेक्टर ने सेल्फ ी प्वाइंट और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की।
कलेक्टर ने कहा पांढुर्ना सौंसर में मतदान का प्रतिशत अधिक रहता है। इसे बनाए रखें और इस विधानसभा चुनाव में भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने पहुंचे। छात्र छात्राओं ने नुक्कड नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया। रैली में कार्टून कैरेक्टर मोटू पतलू आकर्षण का केन्द्र रहे जो मतदाताओं से अपील करते नजर आए।