30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

माह में एक बार जिला अस्पताल की निगम करेगा सफाई

सहायक आयुक्त ने अस्पताल का किया भ्रमण

Google source verification

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था एवं वहां की स्वच्छता की स्थिति पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएस गोगिया सहित अन्य चिकित्सकों के साथ नगर निगम सहायक आयुक्त आरएस बाथम की बैठक हुई।
जिसमेंं जिला अस्पताल की नियमित सफ ाई व्यवस्था वहां रखे हरे नीले कूड़ेदानों को प्रतिदिन खाली किये जाने के साथ ही अस्पताल परिसर में स्थित नालियों से मलबा हटाये जाने की स्थिति पर चर्चा हुई। सहायक आयुक्त ने अस्पताल परिसर का भ्रमण किया गया एवं सफ ाई की स्थिति का निरीक्षण किया उन्होने वहाँ उपस्थित लोगो से भी चर्चा कर सफ ाई व्यवस्था पर उनकी अपेक्षाऐ जानी । सहायक आयुक्त ने नगर निगम स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया की वे अस्पताल परिसर में रखे हरे नीले कन्टेनरो से प्रतिदिन कचरा हटाये, ड्रेनेज लाईन को प्रेशर से नियमित साफ रखे तथा माह में एक बार पूरे अस्पताल परिसर की सफ ाई की जाए। सहायक आयुक्त ने अस्पताल में एकत्रित होने वाले खतरनाक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता अपशिष्ट सहित जैविक-अजैविक कचरे के पृथक्करण एवं उनके सुरक्षित व वैज्ञानिक निष्पादन कार्य की जानकारी ली । बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ पीएस गोगिया सहित डाँ अजय मोहन वर्मा, डाँ सुशील दुबे, डाँ सुधीर शुक्ला, डाँ केसी जैन, डाँ निर्णय पाण्डे सहित अन्य चिकित्सक तथा सहायक यंत्री प्रिया पटेल व संजय पाठक उपस्थित रहे ।