छिंदवाड़ा. चौरई के स्टेडियम मैदान से भोपाल तक अखंड हिंदू वाहिनी सेना और करणी सेना की तिरंगा यात्रा को पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। एकत्रित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पैदल यात्रा निकालने पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने इजाजत नहीं दी। एसडीओपी सौरभ तिवारी ने यात्रा को स्टेडियम पर ही रोक दिया। हंगामे के बाद मामला बिगड़ता देख आसपास के थानों सहित जिले से बड़ी संख्या में पुलिस बल और वज्र वाहन बुलाकर तैनात किया गया। करणी सेना के 15 प्रमुख लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शाम को उन्हें छोड़ दिया गया।