छिंदवाड़ा। खरीफ सीजन के लिए डीएपी और यूरिया प्राप्त करने परासिया रोड स्थित मार्केटिंग सोसाइटी में सुबह से किसानों की कतार लग रही है। किसान नौतपा की धूप में नकदी में दो बोरी खाद की मांग कर रहे हैं। हाल ही में होहल्ला मचने पर कृषि अधिकारियों को पहुंचकर व्यवस्था बनवानी पड़ी।