छिंदवाड़ा. इस बारिश में भी ग्रामीण इलाकों की सडक़ जर्जर और बदहाल होने की शिकायत आ रही है। हाल ही में ग्राम छाबड़ी से चारगांव की सडक़ न बनने पर छात्र प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके पहले जुन्नारदेव के चिकटबर्री में कन्हान नदी के पुल न बनने से आवागमन की समस्या सामने आई थी। प्रशासन को जनसुनवाई में आने वाली ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेना होगा। अन्यथा फिर इस विधानसभा चुनाव में बहिष्कार की स्थिति बनेगी।