3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

मेरे हिस्से की जमीन में घुस रहीं हैं इमली की जड़ें

जनसुनवाई: भूमि विवाद के कई मामले पहुंचे, निगम आयुक्त के साथ सहायक आयुक्त ने की सुनवाई

Google source verification

छिंदवाड़ा. जनसुनवाई में वार्ड 16, सिवनी प्राणमोती के निवासी संजू अहिरवार ने निगम आयुक्त से शिकायत करते हुए कहा कि बंटवारे में उसे जो जमीन मिली है, उसमें भाई के हिस्से में लगी इमली की जड़ें घुसती जा रही हैं। इस वजह से वह जरूरत होने के बाद भी अपनी जमीन पर आवास नहीं बनवा पा रहा है। बंटवारे को 14 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पेड़ नहीं काटा गया है। पेड़ काटने की बात पर विवाद होता है। एेसे ही जमीन विवाद के कई मामले नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को पहुंचे। इसके निपटान के लिए सुनवाई करते हुए निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले एवं सहायक आयुक्त आरएस बाथम ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश भी जारी किए। इसी तरह वार्ड 37 की निवासी प्रतिभा बियोत्रा ने शिकायत करते हुए बताया कि गायत्री चौक चंदनगांव में ही उसके पड़ोस में बीएलसी की राशि से मकान बनाने वाले मनोज द्वारा उसकी भी कुछ भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। इससे वाद-विवाद की स्थिति बन रही है। वार्ड आठ, सागरपेशा की रहवासी जहाना बी ने शिकायत की है कि वह पीएम आवास की योजना के तहत बीएलसी राशि के तहत मकान बनवा रही है, लेकिन आसपास के लोगों द्वारा विवाद करके मकान निर्माण में बाधा पहुंचाई जा रही है। बुधवारी बाजार निवासी दीपक कुमार रघुवंशी ने बताया कि वह आठ माह से जनसुनवाई में शिकायत कर रहा है कि अनावेदक रमन द्वारा सड़क पर निर्माण किया जा रहा है। इससे पहुंच मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। वार्ड 39 के निवासियों ने विवेकानंद कॉलोनी के पार्क की गंदगी की शिकायत करते हुए जर्जर हो चुके गुलमोहर के पेड़ को हटाने की मांग की। इसके अलावा नगर निगम में नल, पानी, सड़क, गंदगी की भी शिकायतें जनसुनवाई में पहुंची।