छिंदवाड़ा. शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं देर रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से खेतों में मक्के की फसल बिछ गई है। ऐसे में किसान चिंचित हैं। वहीं कई नीचली बस्तियों में पानी भर गया है। भूतल पर बने मकानों में भी पानी घुस गया है। कच्चे मकान प्रभावित हुए हैं। गनीमत रही की शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबादी ही हुई। अगर तेज बारिश होती तो हालात खराब हो जाते।