इस साल सोमवार से ही शुरू हुए सावन माह के कारण प्रत्येक सोमवार भक्तों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। तीसरे सोमवार शहर के प्रमुख मंदिर पातालेश्वर धाम में तो दोपहर तक भक्तों की कतार लगी रही। मोक्षधाम महाकाल मंदिर, श्रीराम मंदिर स्थित शिवमंदिर, अनगढ़ हनुमान मंदिर में भी भक्तों ने दिन भर भोलेनाथ के दर्शन किए।