छिंदवाड़ा. जिले में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सुबह प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा परिसर में तिरंगा यात्रा एवं शपथ का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने जिले व नगरवासियों से तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील करते हुए शपथ भी ली और देशभक्ति के नारे लगाए। वहीं विभिन्न जगह से तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।