31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्तौड़गढ़

चार चप्पल में एक किलो एमडी की तस्करी, जोधपुर जेल तक पहुंचानी थी

चित्तौडग़ढ़ के रोडवेज बस स्टैण्ड पर पुलिस ने जोधपुर जाने की फिराक में खड़े एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो नशीला पदार्थ एमडी बरामद की है। यह एमडी जोधपुर जेल में एक बंदी तक पहुंचाई जानी थी।

Google source verification

चित्तौडग़ढ़
चित्तौडग़ढ़ के रोडवेज बस स्टैण्ड पर पुलिस ने जोधपुर जाने की फिराक में खड़े एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो नशीला पदार्थ एमडी बरामद की है। यह एमडी जोधपुर जेल में एक बंदी तक पहुंचाई जानी थी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे रोडवेज बस स्टैण्ड से एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास चार चप्पल में छिपाकर रखा गया एक किलो नशीला पदार्थ एमडी पाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थानान्तर्गत गोदावास निवासी रमेश पुत्र रामप्रताप विश्नोई होना बताया। उसने पुलिस को बताया कि उसके कब्जे से जब्त की गई एमडी वह जोधपुर जेल में बंद सुरेश डारा के कहने पर प्रतापगढ़ के किसी लाला से लाया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सुरेश ने ही उसे एमडी लेने के लिए प्रतापगढ़ भेजा था। यह एमडी सुरेश डारा तक पहुंचाई जानी थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रतापगढ़ में धमोतर टोल नाके के आगे लाला नाम के व्यक्ति ने उसे चार चप्पल दी, जिसमें एमडी छिपाकर रखा गया। वह चित्तौडग़ढ़ बस स्टैण्ड पर जोधपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था, इससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गया।
जिस जगह पर आरोपी को पकड़ा गया, वहां से महज सौ कदम दूर ही कोतवाली है, लेकिन आरोपी को कोतवाली के बजाय सीधा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मीरा नगरी चौकी ले जाया गया। वहां उसे करीब तीन घंटे तक रखा गया और करीब एक से डेढ़ बजे आरोपी को कोतवाली लाकर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को तीन घंटे तक मीरा नगरी चौकी में रखना चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच सदर थाना प्रभारी हरेन्द्रसिंह सौदा को सौंपी गई है।