किसानों ने जताया विरोध: थोक सब्जी मंडी में नियमों का उल्लंघन, जगह-जगह लगे कचरे के ढ़ेर
नियम विरुद्ध वसूल रहे आढत!– किसानों से जा रही सवा 6 प्रतिशत आढ़त
210 गांवों के किसान हो रहे हैं प्रभावित,
किसानों ने व्यापारियों पर लगाया मनमानी का आरोप
चूरू. सरदारशहर. कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित थोक सब्जी मंडी में लंबे समय से व्यापारी नियमों के विरूद्ध किसानों से सवा 6 प्रतिशत आढ़त वसूली कर रहे है। नियमों के अनुसार किसानों से कृषक कल्याण शुल्क के रूप में 1 प्रतिशत शुल्क देना पड़ता है। इसको लेकर गुरुवार सुबह किसानों ने क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष लालचन्द छिरंग के नेतृत्व में सब्जी मण्डी में विरोध जताया। मण्डी में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। मण्डी के चारों तरफ अव्यवस्थाओं का आलम है। 210 गांवों के किसानों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सब्जी मंडी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। पीने के पानी और सुलभ शौचालय की व्यवस्था भी बदहाल है। सब्जी मंडी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार नीचे होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। किसानों के लिए माल रखने के लिए बनाए गए यार्डों में व्यापारी अपना माल रखकर कब्जा कर रखा है। जिससे किसानों को अपना माल खुले आसमान के नीचे जमीन पर रखना पड़ता है और घंटों तक धूप में खड़ा रहना पड़ता है। सुलभ शौचालय में बेशुमार गंदगी है और पानी की व्यवस्था भी नहीं है। इसी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया और शीघ्र सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।